Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आलापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त पर भ्रष्टाचार और बंजर भूमि कब्जे की हुई शिकायत
आलापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त पर भ्रष्टाचार और बंजर भूमि कब्जे की हुई शिकायत
BY Suryakant Pathak20 Feb 2017 5:02 AM GMT
X
Suryakant Pathak20 Feb 2017 5:02 AM GMT
अंबेडकरनगर, आलापुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त पर भ्रष्टाचार करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बंजर भूमि को फर्जी तरीके से अपने महाविद्यालय के नाम करवा करवाने का एक आरोप पत्र इस जिले के समाजसेवी प्रदीप पांडे ने देश के प्रधानमंत्री को भेजा है। जिसमें उनकी कुल आय का खुलासा करते हुए यह बताया गया है कि इनके पास या कब्जे मे इतनी नामी और बेनामी संपत्ति है। जबकि इनकी आय के मुताबिक यह बहुत अधिक है। इसके अलावा इन्होने जो अपना महाविद्यालय खोला है, वह बंजर जमीन पर बना हुआ है। महाविद्यालय के नाम पर इन्होने कई एकड़ बंजर जमीन फर्जी तरीके से अपने महाविद्यालय के नाम कर ली है। इसके अलावा भी कई आरोप प्रदीप पांडे ने लगाते हुए जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story