Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमित शाह का अखिलेश पर बड़ा हमला : बलात्कार, हत्या, चोरी मे यूपी न. वन बन गया है

अमित शाह का अखिलेश पर बड़ा हमला : बलात्कार, हत्या, चोरी मे यूपी न. वन बन गया है
X

इलाहाबाद, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि जबसे इस प्रदेश मे अखिलेश बाबू की सरकार आई है। यहाँ की महिलाएं सुरक्षित नही है। आए दिन महिलाओं से समूहिक बलात्कार होते हैं, हत्याए होती हैं, चोरी भी बेशुमार होती है। इन अपराधों का आलम यह हो गया है कि इन सबमे उत्तर प्रदेश न एक हो गया है। ऐसे मे इस प्रदेश को ऐसी सरकार चाहिए, जो यहाँ के महिलाओं को सुरक्षा दे सके। लुटने से उनकी अस्मत बचा सके। चोरी और छिनईती का यहाँ के लोगों के मन मे खौफ न हो। ऐसा वातवरण सिर्फ भाजपा ही बना सकती है। इसलिए आप लोग भाजपा के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोट देकर जिता देना ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it