Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गूगल सर्च में सबसे आगे अखिलेश, फिर मोदी और सबसे पीछे राहुल

गूगल सर्च में सबसे आगे अखिलेश, फिर मोदी और सबसे पीछे राहुल
X
चुनावी जंग जारी है लेकिन एक और जंग है जो ऑनलाइन दुनिया में चल रही है। इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई कदम आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सबसे पीछे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती तीसरे नंबर पर है। हम बात कर रहे हैं गूगल सर्च ट्रेंड्स की। बता दें कि फरवरी के 19 दिनों में ज्यों-ज्यों यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही हैं त्यों-त्यों गूगल पर अखिलेश यादव की पूछ बढ़ रही है। कम से कम आंकड़े तो यही कहते हैंं।

दरअसल, जब फरवरी का अब तक का आंकड़ा सर्च किया गया तो परिणाम चौंकाने वाले आए। बताते चलें कि ये आंकड़ों सिर्फ यूपी की स्थिति को दर्शाते हैं।
मायावती से भी पीछे हैं राहुल गांधी
सर्च का ग्राफ देखने पर आपको पता चलेगा कि कैसे तीनों नेताओं के बीच फासला आ गया है। इसमें नीली रेखा अखिलेश, लाल नरेंद्र मोदी और पीली राहुल और हरी मायावती के बारे में गूगल सर्च का ट्रेंड बताती है। अहम बात ये है कि इसमें अखिलेश यादव बाजी मार ले गए।

इस ग्राफ के मुताबिक (अगर जनसंख्या 100 मान लें तो) फरवरी में यूपी में अभी तक 73 लोगों ने गूगल पर अखिलेश के बारे में सर्च किया। वहीं, 60 लोगों ने नरेंद्र मोदी के बारे में सर्च किया। राहुल की पूछ गूगल पर इन दोनों के मुकाबले बहुत कम सिर्फ 25 लोग कर रहे हैं। वहीं, मायावती के बारे में 29 लोगों ने गूगल पर पड़ताल की।
Next Story
Share it