चाचा के करीबी 8 और प्रभावी नेताओं को अखिलेश ने दिखाया बाहर का रास्ता
BY Suryakant Pathak21 Feb 2017 8:15 AM GMT
X
Suryakant Pathak21 Feb 2017 8:15 AM GMT
लखनऊ, समाजवादी पार्टी की ओवरहालिंग मे लगे राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार्रवाइयों को देख कर ऐसा लगता है कि वे शिवपाल के सारे समर्थकों एवं निष्क्रिय लोगों को बदल डालना चाहते हैं। आज उनकी सहमति पर फिर पार्टी के 8 प्रभावी नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया। इन नेताओं की सूची मे कुशीनगर के पूर्व विधायक के. पी. राय, विजय प्रताप यादव, अवधेश राय, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राय, घोषी के संजय यादव, विजय यादव, देवरिया से सपा नेता दया शंकर यादव को प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी करके पार्टी से निकालने की सूचना दी है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story