Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुकेश अंबानी ने की प्राइम प्लान की घोषणा

मुकेश अंबानी ने की प्राइम प्लान की घोषणा
X
रिलांयस जियो के चेयरपर्सन और एमडी मुकेश अंबानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण घोषनाएं की है। आधिकारिक लांच के 170 दिन बाद जियो एक नए रिकॉर्ड के साथ अब एक नया मोड़ लेने का मन बना रही है। अंबानी ने इस संबंध में यह की घोषनाएंः-

मौजूदा ग्राहकों को 99 रुपए में मिलेगी फुल ईयर जियो प्राइम मैंबरशिप

हर रोज डाउनलोड हो रही है 5.5 करोड़ वीडियो

117 दिनों में हर सैंकेड एड हो रहें है 7 यूजर्स

जियो ने सबसे तेजी से बनाया 10 करोड़ कनेक्शन देने का रिकॉर्ड

सबसे बड़ा है जियो का मोबाइल वीडियो नेटवर्क

मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में पहले नंबर पर है भारत

जियो बाकी ऑपरेटर्स के हाईएस्ट सेलिंग प्वाइंट को मैच करेगा और उनसे 20% ज्यादा डेटा प्रोवाइड करेगा

जियो से किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी

यूजर्स ने हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम किया है. यह कुल मिलाकर 3.3 करोड़ जीबी डेटा प्रतिदिन है

आने वाले दिनों में डेटा की क्षमता दोगुनी की जाएगी

jio से हर मिनट दो करोड़ वॉयस कॉल हो रहे हैं
Next Story
Share it