राहुल – अखिलेश का मंच टूटा, हुये कई घायल
BY Suryakant Pathak21 Feb 2017 12:15 PM GMT
X
Suryakant Pathak21 Feb 2017 12:15 PM GMT
इलाहाबाद, आज हो रहे रोड शो के बाद जिस मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बोलने वाले थे, निर्वाचन आयोग की तय समय सीमा समाप्त होने के बाद वे नहीं आए। जब लोगों को यह पता चला कि वे नहीं आएंगे तो करीब 400 लोग उस मंच पर चढ़ गए। जिसकी वजह से मंच टूट गया। जैसे ही इसकी खबर अखिलेश और राहुल को मिली, दोनों नेताओं ने पूछा कि किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई है। जो भी घायल हुये हों, उन्हे हास्पिटल मे भर्ती कराओ ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story