बीएसपी प्रत्याशी समर्थकों को बदमाशों ने जम कर पीटा
BY Suryakant Pathak22 Feb 2017 5:15 AM GMT
X
Suryakant Pathak22 Feb 2017 5:15 AM GMT
जौनपुर, जाफराबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी संजीव उपाध्याय के दो समर्थकों को बदमाशों ने जम कर पीटा। ये दोनों समर्थक देर रात कहीं से लौट रहे थे, तभी एक सूनसान जगह पर दो बदमाशो ने उन्हे रोका, और गाड़ी से बाहर निकालने के बाद जम कर धुनाई कर दी। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक वे रफूचक्कर हो गए। दोनों बदमाशों ने अपने मुह अंगोछे से बांध रखे थे। इसकी एफआईआर दर्ज करा दी गई है, पुलिस तहक़ीक़ात कर रही है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story