Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस-सपा गठबंधन के पक्ष में नहीं सोनिया गांधी? वोटर्स को लिखे खत में भी नहीं किया जिक्र

कांग्रेस-सपा गठबंधन के पक्ष में नहीं सोनिया गांधी? वोटर्स को लिखे खत में भी नहीं किया जिक्र
X
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की नाराजगी की अटकलों को और बल मिला है। किन्‍हीं कारणों से चुनाव प्रचार में हिस्‍सा नहीं ले रही गांधी ने बुधवार को एक खुला खत लिखकर यूपी के लोगों से कांग्रेस के लिए वोट करने को कहा है।
प्रचार से नदारद रहने की वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया इस गठबंधन से खुश नहीं हैं। अपने पत्र में भी सोनिया ने सपा का जिक्र नहीं किया। सोनिया ने लिखा है, "कुछ वजहों से मैं इस समय आप सबके बीच उपस्थित नहीं हो पाई। आप लोगों का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे, मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है। रायबरेली और अमेठी हमारी जिंदगियों का हिस्‍सा बन गए हैं, हमारा रिश्‍ता खास है, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है।" सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबेरली में भी गुरुवार (23 फरवरी) को वोटिंग होनी है। वहीं अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होगा।

सोनिया ने अपने पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है, गांधी ने पूछा है कि 'अच्‍छे दिन' कहां गए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अमेठी में कल्‍याणकारी योजनाओं के क्रियान्‍वयन में बाधा डाल रही है और उत्‍तर प्रदेश को लोगों को परेशान कर रही है। उन्‍होंने अपने पत्र में लिखा है कि मोदी कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्‍होंने लिखा, "केंद्र सरकार कल्‍याणकारी योजनाओं से आपको जान-बूझकर वंचित रख रही है, मुझे यह देखकर बेहद तकलीफ हो रही है।"

पत्र में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया ने लिखा है, "आप खुद बताइए आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो अपने ही लोगों को कमजोर करे, उनके खिलाफ काम करे? दुर्भाग्य से मोदी सरकार ऐसे ही काम कर रही है। केंद्र सरकार सिर्फ पूंजिपतियों को ही फायदा पहुंचा रही है, जिसकी कीमत गरीबों को भुगतनी पड़ रही है।"
अपने पत्र में सोनिया ने लोगों से चुनावों में कांग्रेस पार्टी को वोट देने को कहा है। बीजेपी ने गांधी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह दिखाता है कि कांग्रेस-सपा गठबंधन फेल हो चुका है।
Next Story
Share it