Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधानसभा शाहगंज क्षेत्र मे शैलेन्द्र यादव "ललई" ने की जनसभा

विधानसभा शाहगंज क्षेत्र मे शैलेन्द्र यादव ललई ने की जनसभा
X

मुख्यमंत्री की उत्तम कार्यशैली के मुरीद होकर दुनिया के कई देशों ने उनके कार्यनीतियों से सीख लेकर उन दिशाओं मे कार्य कर रहे है । -ललई याद

उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा व नियोजन मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" अपने विधानसभा शाहगंज क्षेत्र मे नोनियापट्टी, सौरइया ,गोबरहा ,कागमऊ शाहाबुद्दीनपुर ,खलसापट्टी ,सैदपनौली पनौली ,नगवा,गोसाईपुर ,चकलालमनपुर ,सुईथा खुर्द मे आयोजित भ्रमण बैठक में सम्मिलित हुये । तथा उपस्थित जनसमूह साथियों से समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की

शैलेन्द्र यादव ने कहा की वर्ष 2012 में युवा शाक्ति ने तानाशाही शासन का तख्तापलट कर सुशासन की अखिलेश सरकार को सत्ता की जिम्मेदारी सौपने का काम किया था । जो निश्चित रूप से एक युग परिवर्तन का क्रांतिकारी कदम रहा । पहली बार उत्तरप्रदेश में युवाशक्ति, युवा नेतृत्व के नेता के रूप में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया । युवा सरकार से लोगों की तमाम उम्मीदें थी, जिनपर सरकार बनने के चंद महीनों के भीतर ही मुख्यमंत्री की कार्यशैली ने रंग भरने शुरू कर दिये।

हमारा प्रदेश हर दिन आगे बढ़ता गया, मुख्यमंत्री जी की उत्तम कार्यशैली के मुरीद होकर और लोगो ने उनके कार्यनीतियों से सीख लेकर उन दिशाओं मे कार्य किया। एक छोटे भाई बेटे के रूप में मुझे भी विधानसभा के विकास में हर कदम पर मा. मुख्यमंत्री जी का स्नेहिल आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन मिलता रहा । जिसके बदौलत शाहगंज विधानसभा हर दिन विकास की नये पायदानों पर आगे बढ़ता गया ।


उक्त अवसर पर संजय यादव एडवोकेट जी शाहगंज प्रमुख (गल्लू) जी समाजवादी पार्टी और काँग्रेस के नेता कार्यकर्तागण उपस्थित थे


✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

जय प्रकाश यादव

Next Story
Share it