डाकू बबूली कोल ने किया मतदान मे गड़बड़ी, पीएसी तलाश मे जुटी
BY Suryakant Pathak23 Feb 2017 6:29 AM GMT
![डाकू बबूली कोल ने किया मतदान मे गड़बड़ी, पीएसी तलाश मे जुटी डाकू बबूली कोल ने किया मतदान मे गड़बड़ी, पीएसी तलाश मे जुटी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/null2tqPVaJuBpPh8yzQeL4b1JG9mbJbQmpX2453481.jpg)
X
Suryakant Pathak23 Feb 2017 6:29 AM GMT
चित्रकूट, डकैत बाहुल्य चित्रकूट मे एक बार फिर डकैतों ने मतदान को प्रभावित करने का असफल प्रयास किया। अभी थोड़ी देर पहले बबूली कोल अपने गाँव मरकुंडी गाँव पहुंचा और अपने साथियों के साथ बूथ के अंदर प्रवेश करके खटाखट बटन दबाने लगा।
उसके आते ही सभी मतदान कर्मी वहाँ से भाग खड़े हुए, और सुरक्षा बल ने अपना मोर्चा संभाल लिया। इसको देखते ही वह भाग खड़ा हुआ। जैसे ही इसकी सूचना आला अधिकारियों को मिली, वे पीएसी के साथ वहाँ पाहुचे। लोगों के बताई गई दिशा मे पीएसी उसे ढूढ्ने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story