आदर्श मतदान केंद्र का टेंट गिरा, पोलिंग एजेंट हुआ घायल
BY Suryakant Pathak23 Feb 2017 7:55 AM GMT
X
Suryakant Pathak23 Feb 2017 7:55 AM GMT
रायबरेली, मुंशीगंज मे स्थित आदर्श मतदान केंद्र का टेंट गिर गया, जिसके नीचे बैठा एक एजेंट घायल हो गया है। उसे मामूली चोट आई है। उसे पास के ही स्वास्थ्य केंद्र मे ले जाया गया, जहां मलहम पट्टी के बाद उसे छोड़ दिया गया है। इस टेंट को लगाने मे इतनी लापरवाही बरती गई थी कि उसके बांस को सही ढंग से गाड़ा भी नहीं गया था। इससे प्रशासन की पोल खुल गई है कि वह आदर्श मतदान केन्द्रो के प्रति कितने संजीदा हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story