Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मैं बहराइच के लोगों से वादा करता हूं, सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगाः मोदी
मैं बहराइच के लोगों से वादा करता हूं, सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगाः मोदी
BY Suryakant Pathak23 Feb 2017 8:51 AM GMT
![मैं बहराइच के लोगों से वादा करता हूं, सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगाः मोदी मैं बहराइच के लोगों से वादा करता हूं, सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगाः मोदी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullr9mfMnOtGS53vx9AS6gSoPhT5uLhSFiW9900464.jpg)
X
Suryakant Pathak23 Feb 2017 8:51 AM GMT
बहराइच : प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी बहराइच में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं।तीसरे चरण का मतदान हो चुका है, सब लोगों ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है, सरकार को अपने 5 सालों के काम का हिसाब जनता को देना पड़ता है। उत्तर प्रदेश की सरकार जनता को किसी भी काम का हिसाब नहीं दे रही है, उत्तर प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए वो पूरे नहीं किए, अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं, अखिलेश जी बोलते हैं, दिल बड़ा करके गठबंधन किया, लेकिन सच ये हैं कि दिल कड़ा करके ऐसा हुआ है,
ओडिशा के चुनाव में कांग्रेस साफ हो गई, महाराष्ट्र के चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है। जनता कभी भी अवसरवादी गठबंधन को स्वीकार नहीं करती, पहले वो '27 साल यूपी बेहाल' का नारा देकर आज अखिलेश के गले मिल गए, अखिलेश जी को गदहे का भी डर लगता है, वो तो कई किलोमीटर दूर है, जातिवादी राजनीति करते हुए उन्हें पशुओं में भी जाति दिखने लगी। अखिलेश सरकार में तो भैंस खोजने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लग जाता है, गदहा भी हमें प्रेरणा देता है, वो मालिक का वफादार होता है, कम खर्चे वाला होता है, जिस धरती के गधे से अखिलेश जी आपको नफरत है वो वहीं गुजरात है जहां कृष्ण, दयानंद, सरदार पटेल की वजह से जाना जाता है, UPA सरकार ने इन गधों पर पोस्टल टिकट निकाला था, अब आप सोच सकते हैं वो गधे कितने महत्वपूर्ण होंगे,
गन्ना किसानों की हालत यहां बदतर हो गई। चीनी कारखाने वालों ने यहां के किसानों का बकाया नहीं चुकाया, यूपी के सांसद के नाते मैं बहराइच के लोगों से वादा करता हूं, सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगा, ब्रह्मा की भूमि बहराइच को लूट खसोट की भूमि बना कर रख दिया है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बहराइच की सरयू परियोजना को पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से किसानों को बहुत लाभ होगा, यूपी में आज पूरी तरह से कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। आज दिन में भी यहां बहन-बेटी घर से निकलना ठीक नहीं समझती हैं,
Next Story