Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आज फिर हुआ सीएम अखिलेश की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
आज फिर हुआ सीएम अखिलेश की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
BY Suryakant Pathak24 Feb 2017 12:06 PM GMT
X
Suryakant Pathak24 Feb 2017 12:06 PM GMT
फ़ैज़ाबाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चुनावी सभा का सम्बोधन करने के लिए फ़ैज़ाबाद पधारे हुए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए न के बराबर पुलिस का इंतजाम किया गया था। इसका जिक्र सीएम मे ने अपने भाषण मे भी किया था। इसके बाद भी यहाँ के एसपी नहीं चेते। सभा समाप्त करके जब सीएम अखिलेश यादव लौटने लगे, तो वहाँ उपस्थित भीड़ अनियंत्रित होकर सीएम के काफिले के पीछे दूर-दूर तक भागती रही। कई बार उनके काफिले को घेर भी लिया। कुछ भी हो सकता था। इस मसले को संज्ञान मे लेकर डीएम ने 4 घंटे मे एसपी को रिपोर्ट देने को कहा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story