Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पुलिस को वर्दी उतार कर अंडरवीअर मे खड़े करने की पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी धमकी
पुलिस को वर्दी उतार कर अंडरवीअर मे खड़े करने की पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी धमकी
BY Suryakant Pathak24 Feb 2017 12:11 PM GMT
X
Suryakant Pathak24 Feb 2017 12:11 PM GMT
मेरठ, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस वालों की वर्दी उतरवा कर अंडरवीअर मे खड़े करने की धमकी दी । उन्होने कहा कि यहाँ पहले भी मैं ऐसा कर चुका हूँ।
वाजपेई मेरठ के लाल कुर्ती थाना का घेराव करने पहुंचे थे। इस समय पशुओं की बढ़ रही चोरी से वे बहुत ही उदीग्न हो गए थे, आरोपियों पर कार्रवाई न करने पर उन्होने कहा कि यदि आप कार्रवाई न कर पा रहे हों, तो हम खुद कार्रवाई कर लेंगे। उनके इस तरह की धमकी से पुलिस कर्मियों मे बहुत ही क्षोभ है।
लक्ष्मीकांत वाजपेई का थानेदार को धमकाने का मामला, एसपी सिटी ने मामले में जांच कराने के आदेश दिए।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story