मायावती को कैश पसंद है – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak24 Feb 2017 1:11 PM GMT
X
Suryakant Pathak24 Feb 2017 1:11 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती को केवल नगदी पसंद है। उनकी सरकार मे हर काम नगद दिये बिना नही हो रहा था। जो नगद दे,वह टिकट ले जाये, जो नगद दे, वह लाल बत्ती ले जाए, जो नगद दे, वह नौकरी पा ले, जो नगद दे, वह ठेका पा ले, जो नगद दे, वह पार्टी मे पद पा जाए। अब जनता से उनको कुछ नगद तो मिलता नहीं है, इसलिए वे विकास के कार्यों से दूर रहती हैं। इसलिए इस बार आप सभी को नगद वाली देवी से सावधान रहना है। उनके बहकावे मे नहीं आना है। यहाँ से मैंने दादा जयशंकर पाण्डेय को टिकट दिया है। ये पुराने और वफादार समाजवादी हैं। इनको वोट देकर जिता देना ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story