Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मायावती को कैश पसंद है – अखिलेश यादव

मायावती को कैश पसंद है – अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती को केवल नगदी पसंद है। उनकी सरकार मे हर काम नगद दिये बिना नही हो रहा था। जो नगद दे,वह टिकट ले जाये, जो नगद दे, वह लाल बत्ती ले जाए, जो नगद दे, वह नौकरी पा ले, जो नगद दे, वह ठेका पा ले, जो नगद दे, वह पार्टी मे पद पा जाए। अब जनता से उनको कुछ नगद तो मिलता नहीं है, इसलिए वे विकास के कार्यों से दूर रहती हैं। इसलिए इस बार आप सभी को नगद वाली देवी से सावधान रहना है। उनके बहकावे मे नहीं आना है। यहाँ से मैंने दादा जयशंकर पाण्डेय को टिकट दिया है। ये पुराने और वफादार समाजवादी हैं। इनको वोट देकर जिता देना ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it