अमर ने गाए मोदी के तराने .....
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 1:47 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 1:47 AM GMT
समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद अमर सिंह अब मुलायम सिंह यादव के विरोध में उतर आए हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच झगड़ा मुलायम ने रचा था ताकि अखिलेश को आगे बढ़ाया जा सके। शुक्रवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एक बार फिर से दावे को दोहराया।
साथ ही अमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि सपा में कुछ लोग उन्हें बाहरी कह रहे हैं लेकिन भारत में रहने वाला व्यक्ति किसी भी राज्य का हो वह बाहरी कैसे हो सकता है। उन्होंने यूपी चुनावों की रैलियों में पीएम मोदी को बाहरी बताने वालों को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये लोग राज ठाकरे की जुबान बोल रहे हैं। गांधी परिवार भी कश्मीर का रहने वाला है तो इस तरह से तो उन्हें भी उत्तर प्रदेश में राजनीति नहीं करनी चाहिए। नरेंद्र मोदी वडोदरा से भी जीते थे लेकिन उन्होंने बनारस को ही चुना।
उन्होंने मोदी के बारे में एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि भगवान कृष्ण मथुरा से थे लेकिन उन्होंने गुजरात के द्वारका में जाकर रहना पसंद किया। उसी तरह से मोदी ने बनारस को, यूपी को चुना है। मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री यूपी से होना चाहिए। इसलिए उन्होंने बनारस को चुना। अमर सिंह ने साथ ही कहा कि वे दूसरी पार्टियों में जाने का मौका भी तलाश रहे हैं। जब भी अच्छा अवसर मिला वे चले जाएंगे। हालांकि किस पार्टी में जाएंगे इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।
टीवी चैनल से अमर सिंह ने कहा कि मुलायम ने उन्हें उत्तर प्रदेश से बाहर चले जाने को कहा। उन्हें सपा के रजत जयंत समारोह से दूर रहने को कहा गया। कहा गया कि समारोह में मत आना। अखिलेश के समर्थक हंगामा करेंगे। इसलिए देश से बाहर सिंगापुर या कहीं ओर चले जाओ। बता दें कि अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच कलह में आरोप अमर सिंह पर लगा था। इसके बाद अखिलेश ने अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन उस समय अमर सिंह सपा सुप्रीमो मुलायम के साथ होने की बात कर रहे थे।
Next Story