सिटी मजिस्ट्रेट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के कार्यालय पर मारा छापा
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 5:50 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 5:50 AM GMT
मऊ, सदर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी बाहुबली मुख्तार अंसारी के कार्यालय पर आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट सीओ मऊ के द्वारा छापा मारा गया। उन्हे सूचना मिली थी कि बाहुबली के कार्यालय पर बदमाश, अवैध हथियार और आपत्ति जनक सामाग्री रखी हुई है। इसी कारण मय पुलिस बल के वहाँ पहुंचे और कार्यालय खंगाला। वहाँ रखी सभी समग्रियों की जांच की। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका कि कौन – कौन सी आपत्ति जनक सामाग्री वहाँ मिली। बसपा कार्यकर्ताओं ने उनके इस कदम का पुरजोर विरोध किया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story