Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नरेंद्र मोदी हमें बताएं ! उन्होने किसकी नकल करने 15 लाख का सूट पहना था
नरेंद्र मोदी हमें बताएं ! उन्होने किसकी नकल करने 15 लाख का सूट पहना था
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 7:57 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 7:57 AM GMT
सिद्धार्थ नगर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिद्धार्थ नगर की कंदवा मे आयोजित अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपने को त्याग की मूर्ति बताने वाले इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमे बताएं कि उन्होने किसकी नकल करके 15 लाख का सूट पहना था। वे कहते हैं कि हम नकल करते हैं। और दूसरों पर अपनी नकल करने का आरोप लगाते हैं, तो हमारे इस सवाल का जवाब देने का कष्ट करें ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story