भाजपा कार्यकर्ताओं को हमला करना पड़ा महंगा, दर्ज हुई एफआईआर
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 10:15 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 10:15 AM GMT
झाँसी, बुंदेलखंड मे मतदान के दिन भाजपा के दबंग कार्यकर्ताओं को सपा कार्यकर्ताओं पर हमला करना महंगा पड़ा। आज उनमे से 6 लोगों की शिनाख्त के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। उनके घरों पर पुलिस ने दबिश भी मारा है, लेकिन वे सभी फरार हो गए हैं,इस कारण उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जा सका ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story