आईजी सुभाष चंद्रा को फोर्स को-ओर्डिनेटर के पद से हटाया गया
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 10:23 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 10:23 AM GMT
लखनऊ, आई जी सुभाष चंद्रा को फोर्स को-ओर्डिनेटर पद से हटा दिया गया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा मे लगी सभी फोर्सों मे समन्वय बनाने की ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर सौपी गई थी। यह पद उनसे क्यों छीना गया, यह अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है। जबकि 4 चरण के चुनाव बिना किसी बड़ी बारदात के समपन्न हो गए हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story