यौन शोषण और हत्या का मुकदमा पीस पार्टी के प्रमुख डॉ. अयूब पर हुआ दर्ज
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 10:26 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 10:26 AM GMT
लखनऊ, पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब पर यौन शोषण और हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। डॉ. अयुब अपने लखनऊ प्रवास के दौरान एक औरत को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। जब वह उनसे निकाह करने के दबाव डालने लगी, तो उन्होने उसकी हत्या करवा दी । उस औरत के भाई ने यह आरोप लगाते हुए मड़ियाव थाने मे यह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यह एफआईआर एसएसपी के आदेश के बाद दर्ज हुआ है। अब इस मामले की तफतीश की जाएगी ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story