Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'कसाब', डिंपल यादव ने निकाला ये मतलब

कसाब, डिंपल यादव ने निकाला ये मतलब
X
यूपी चुनाव में 'कसाब' शब्द खूब चर्चा में है. अमित शाह द्वारा 'कसाब' को कांग्रेस, सपा और बसपा से जोड़ने के बाद जवाबी हमले में मायावती ने भाजपा पर हमला किया. शनिवार को मुख्यमंत्री अख‌िलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद ड‌िम्पल यादव ने भी कसाब शब्द की नई परिभाषा गढ़ दी.
ड‌िम्पल यादव ने कहा कि 'क' से कंप्यूटर, 'स' से स्मार्टफोन और 'ब' से बहनों के ल‌िए बहुत सारी योजनाएं.
सिद्धार्थनगर में डिम्पल यादव ने कहा कि हम अखिलेश जी की अपील लेकर आपके पास आये हैं, हमने विकास कार्य किया है. गांवों का विकास लिया जाएगा. सरकार बनने पर सबसे पहले मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में बनाया जाएगा.
उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मन की बात सुनते-सुनते तीन साल बीत गए, मन की बात सुनते हैं गैस का दाम कब बढ़ गया पता ही नहीं चला. पांच करोड़ गैस कनेक्शन की बात करते हैं, सिलेंडर तो मिल जायेगा, पर चूल्हा आपको खुद खरीदना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की खिसियाट बढ़ रही है. बीजेपी क से कसाब सिखाती है और हम क से कम्प्यूटर सिखाते हैं.
डिंपल ने कहा कि हम स्मार्टफोन देने जा रहे हैं, जिससे आप सरकार से सीधे जुड़ेंगे.
हम नौकरियों में आयु सीमा हटाएंगे. महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देंगे. अभी हम 55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रहे हैं. डिंपल ने कहा कि अब बिजली भी हिन्दू-मुस्लिम हो गई है.
इससे पहले गोंडा में डिंपल ने कहा कि यूपी का चुनाव हमारे बच्चों के भव‌िष्य का चुनाव है. ड‌िम्पल ने 'कसाब' का नया मतलब बताया, 'क' से कंप्यूटर, 'स' से स्मार्टफोन, 'ब' से बहनों के ल‌िए बहुत सारी योजनाएं हैं. बता दें क‌ि अम‌ित शाह ने एक चुनावी रैली के दौरान बयान द‌िया था क‌ि कसाब में 'क' का मतलब कांग्रेस, 'स' का मतलब सपा और 'ब' का मतलब बसपा है.
ड‌िम्पल ने कहा, हम एंबुलेंस सेवा दे रहे हैं, आने वाले समय में जानवरों के लिए भी एंबुलेंस और दवाई आपके गांव तक पहुंचाएंगे.
उन्होंने मोदी सरकार पर न‌िशाना साधा और कहा कि भाजपा के लोग कानून व्यवस्था को लेकर झूठ बोलते हैं. केंद्र सरकार ने यूपी के साथ सौतेला व्यवहार क‌िया है. ड‌िम्पल ने अख‌िलेश को यूपी का बेटा बताते हुए कहा, बाहर से आया एक सांसद लोगों को बहका रहा है. उन्होंने मोदी को झूठ का प‌िटारा बताया.
Next Story
Share it