Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद और रायबरेली समेत दर्जनों जिलों के लोग अच्छे दिन का ले रहे हैं मजा ?

इलाहाबाद और रायबरेली समेत दर्जनों जिलों के लोग अच्छे दिन का ले रहे हैं मजा ?
X

लखनऊ, इलाहाबाद, रायबरेली समेत इसके आस-पास के दर्जनों जिलों के लोग मोदी के अच्छे दिन का मजा ले रहे हैं। पिछले 4 महीने से इन जिलों से आने – जाने वाले लोगों को भारी मशक्कत उठानी पड़ रही है। इस रूट पर रेलों के मालिक प्रभु ही हैं। इस समय इस क्षेत्र की जनता से रूठ गए हैं। लगता हैं उनकी भक्ति मे किसी प्रकार की कमी हो गई है। पिछले 4 महीने से इन जिलों के रूट पर चलने वाली अंबाला एक्स्प्रेस और एयूसी ट्रेने बंद चल रही हैं। इन ट्रेनों का टाइम ऐसा था कि लोग अपने घरों से सुबह निकल कर जाते थे, और शाम तक अपना काम निपटा कर घर लौट आते थे। आज कल न तो उनके इस रूट पर कोई ऐसी ट्रेन चल रही है, जिससे वे समय से आए और जाएँ। अब उन्हे घरो से रात मे ही निकलना पड़ता है और रात मे ही घर पहुँचना पड़ता है। इसको लेकर इस क्षेत्र के लोगों मे आक्रोश है। इस क्षेत्र के लोगों को भाजपा के अमित शाह और मोदी के भाषण अच्छे नहीं लगते हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it