Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मासूम से रेप का आरोपी गिरफ़्तार

मासूम से रेप का आरोपी गिरफ़्तार
X
फैज़ाबाद। वासुदेव यादव :- जिस दरिन्दे को लेकर जनता में आक्रोश था। गरीब मासूम बालिका के साथ हैवानियत करने के आरोपी को जब प्रेस वार्ता में पेश किया जा रहा था तो सभी के चेहरो में गुस्सा था। पुलिस ने मोदहा में कक्षा पांच की बालिका को घायल कर उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चुनावी माहौल में बालिका के साथ रेप की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। पुलिस ने 72 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में जो कहानी सामने आयी वह और भी दर्दनाक थी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी यूएस सिंह ने बताया कि घटना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में कई टीमें मामले के खुलासे के लिए लगायी गयी थी। संदिग्धो से पूछताछ के बाद आरोपी मोनू उर्फ मोहित वर्मा पुत्र स्व रामचरण वर्मा निवासी सिविल लाईन को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के अनुसार उसने पहले बालिका की जबरदस्त पिटाई की। उसके बाद हाथ पैर बांधकर उसके साथ दुराचार किया और बालिका की आपत्तिजनक स्थिति में फोटोग्राफ भी अपने मोबाईल में लिया। पुलिस आरोपी के मोबाईल को अपने कब्जे में ले लिया जिसमें बालिका की आपत्तिजनक तस्वीर थी। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की।
Next Story
Share it