Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश महाराजगंज और कुशीनगर में करेंगे 7 चुनावी सभाएं

अखिलेश महाराजगंज और कुशीनगर में करेंगे 7 चुनावी सभाएं
X

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज महाराजगंज एवं कुशीनगर की चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वे महाराजगंज में दो और कुशीनगर में पांच सभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने जनता की आवाज़ को बताया कि अखिलेश महाराजगंज जनपद में विधानसभा क्षेत्र फरेंदा एवं नौतनवां से प्रत्याशियों क्रमश: वीरेंद्र चैधरी और कौशलेन्द्र सिंह 'मुन्ना' के लिए 11:25 बजे डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज, नौतनवां में संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. अपरान्ह 12:20 बजे बाबू सत्यवादी इंटर कालेज जहदा बाजार में सिसवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवेंद्र सिंह के लिए सभा करेंगे.

इसी तरह जनपद कुशीनगर में मुख्यमंत्री 01:15 बजे खड्डा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजेन्द्र पाल सिंह के लिए किसान इंटर कालेज खड्डा में, विधानसभा क्षेत्र राम कोला से प्रत्याशी पूर्णमासी देहाती के लिए 2 बजे कनौजिया इंटर कालेज, कप्तानगंज में, फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के लिए 02:45 बजे महावीर इंटर कालेज, पावानगर में, विधानसभा क्षेत्र कुशी नगर से प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के लिए 03:30 बजे मालती पांडेय इंटर कालेज, भलुही मदारी पट्टी, कसया में और हाटा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राधेश्याम सिंह के लिए 04:15 बजे गांधी इंटर कालेज का खेल मैदान, हाटा में चुनावी सभा कर साइकिल का बटन दबाने की जनता से अपील करेंगे.

Next Story
Share it