Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है, मैं बहुत लोगों से प्रेरणा लेता हूँ – राहुल गांधी
मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है, मैं बहुत लोगों से प्रेरणा लेता हूँ – राहुल गांधी
BY Suryakant Pathak26 Feb 2017 3:59 AM GMT
![मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है, मैं बहुत लोगों से प्रेरणा लेता हूँ – राहुल गांधी मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है, मैं बहुत लोगों से प्रेरणा लेता हूँ – राहुल गांधी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullYycZBJyctgyc4VhKfPbjBTnMQzjbD4Fu1628583.jpg)
X
Suryakant Pathak26 Feb 2017 3:59 AM GMT
लखनऊ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुये कहा कि उनका कोई भी रोल मॉडल नहीं है। क्योंकि हर व्यक्ति मे कुछ अच्छाइयाँ होती है और कुछ कमियाँ होती है। जब हम किसी को रोड मॉडल के रूप मे स्वीकार करते हैं, तो उसकी अच्छाइयों के साथ उसकी कमियों को भी स्वीकार करते हैं। जिसे मैं उचित नहीं मानता हूँ। मैं इस समाज का, इस देश का भला कैसे हो, इसके लिए मुझे जहां से भी सीखने को मिलता है, जिस व्यक्ति से भी सीखने को मिलता है, मैं सीखता हूँ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story