महाराष्ट्र मे मचा है शोर, ईवीएम मशीन के साथ भाजपा कर रही है खेल
BY Suryakant Pathak26 Feb 2017 6:09 AM GMT
X
Suryakant Pathak26 Feb 2017 6:09 AM GMT
मुंबई, महाराष्ट्र से निकलने वाले कई दैनिक अखबारों मे यह समाचार सुर्खिया बना हुआ है। यहाँ के तमाम लोगों का कहना है कि आप बटन कोई भी दबाये, वोट भाजपा के ही पक्ष मे जाएगा। मुंबई मे रह रहे उत्तर प्रदेश के तमाम लोगों ने इस पर चिंता जाहीर की है। उन लोगों ने मुंबई, ठाणे और नाशिक का उदाहरण देते हुए कहा कि इन जगहों पर एकमुश्त वोट शिवसेना के पक्ष मे पड़ा है, इसके बावजूद भी भाजपा अधिकांश सीटों पर जीत गई है। जनता की आवाज चुनाव आयोग से मांग करती है कि इस तरह की जो अफवाह फैली है, उसकी सच्चाई की जांच कराई जाए, और जो सच है, प्रेस करके उसे जनता के सामने उद्घाटित किया जाये ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story