Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोदी जी! काम को लेकर खजांची का गांव हो या गंगा घाट, कहीं भी बहस को तैयार हूं: अखिलेश
मोदी जी! काम को लेकर खजांची का गांव हो या गंगा घाट, कहीं भी बहस को तैयार हूं: अखिलेश
BY Suryakant Pathak26 Feb 2017 2:46 PM GMT
X
Suryakant Pathak26 Feb 2017 2:46 PM GMT
लखनऊ: पांचवें चरण की पोलिंग से ठीक 12 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और अपनी-अपनी सरकारों के काम के हिसाब को लेकर बहस की चुनौती दी. अखिलेश ने मोदी से कहा कि इस बहस के लिए ख़ज़ांची का गाँव हो या गंगा का घाट, वो कहीं भी बहस को तैयार हैं. अखिलेश ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने भेदभाव के साथ काम नहीं किया.
समाजवादी सरकार ने अगर भेदभाव किया है तो मैं बहस के लिए तैयार हूं: अखिलेश यादव
अखिलेश ने मोदी पर तीखा हमला जारी रखते हुए कहा कि लैपटॉप बांटने का मामला हो, समाजवादी पेंशन की बात हो, कन्या विद्याधन के वितरण का सवाल हो या समाजवादी एंबुलेंस की सेवा का मामला हो, उनकी सरकार ने कोई भेदभाव किया है और इसे लेकर वो बहस को तैयार हैं. इसके साथ ही अखिलेश ने लैपटॉप, पेंशन, विद्या कन्याधन पाने वाले कुछ लाभार्थी के नाम भी गिनाए.
भेदभाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मोदी जिस जिले में जाएं, रैली करें, लेकिन वहां अपनी सरकार के काम की गिनती कराएं. मोदी के काम का हिसाब को लेकर अखिलेश ने लोहिया का हवाला देते हुए कहा कि ज़िंदा क़ौमें पाँच साल इंतज़ार नहीं करती ,प्रधानमंत्री अपने काम का हिसाब दें.
पीएम मोदी चाहें तो कर सकते हैं किसान का क़र्ज़ माफ़
किसानों के कर्ज माफी के सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी चाहे तो किसान का क़र्ज़ माफ़ कर सकते हैं. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के किसान भी इंतज़ार कर रहे है.
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, देश के किसान सोच रहे हैं कि यूपी के बहाने उनका कर्ज माफ हो जाए. कहीं यूपी के किसान से वोट लेने के लिए आपने इनसे ये बात तो नहीं की?
Next Story