Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी को पेरोल मिलेगी या नहीं, आज साफ हो जाएगा

मुख्तार अंसारी को पेरोल मिलेगी या नहीं, आज साफ हो जाएगा
X

नई दिल्ली, निचली अदालत के पेरोल देने के आदेश के विरुद्ध दायर की अपील की सुनवाई करने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज उस फैसले को ओपन होना है। आज मुख़तार अंसारी के पेरोल मिलेगी कि नहीं, इस पर से बादल छंट जाएँगे। दोपहर तक फैसला आने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। वहीं दूसरी ओर मुख्तार अंसारी के लोगों ने जनता की आवाज के संपादक से बात करते हुए कहा कि उन्हे पेरोल मिलेगी, इसके प्रति हम आश्वस्त हैं। वैसे भी हम लोग पेरोल पर निर्भर नहीं है। उनका प्रचार पूरे उफान पर है। जनता ने यह तय कर लिया है कि वोट बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी को ही देना है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it