प्रशासन ने वोट डालने के बाद पूर्व सांसद भालचंद यादव को किया नजरबंद
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 3:44 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 3:44 AM GMT
प्रशासन के खुफिया तंत्र ने यह सूचना दी थी कि यदि पूर्व सांसद भालचंद यादव को खुला छोड़ दिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर बूथ को मेनेज कर सकते हैं, प्रभावित कर सकते हैं। इसी कारण जैसे ही वे वोट डाल कर बाहर निकले। पुलिस के अधिकारियों ने उन्हे नजरबंद किए जाने की सूचना दी । पहले तो उनके समर्थकों ने बवाल करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस का रुख देख कर सहम गए। पूर्व सांसद भालचंद ने इसे अवैधानिक कृत्य करार दिया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story