महंत ज्ञानदास ने वोट डालने के बाद पीएम से की अपील
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 3:51 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 3:51 AM GMT
अयोध्या, महंत ज्ञानदास ने अपना वोट डालने के बाद देश के प्रधानमंत्री से अपील की कि वे राम मंदिर का जो मुद्दा है, उसका वे जल्द से जल्द समाधान करें। उन्हे विश्वास ही नहीं यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राममंदिर के पक्ष मे ही आएगा। राम मंदिर के बाद यहाँ का सबसे बड़ा मुद्दा अयोध्या का विकास है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story