मिनी बस और ट्रक मे हुई भीषण टक्कर, कई लोग हुए हलाक
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:01 AM GMT
![मिनी बस और ट्रक मे हुई भीषण टक्कर, कई लोग हुए हलाक मिनी बस और ट्रक मे हुई भीषण टक्कर, कई लोग हुए हलाक](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullUS3JmdIqhgPzMLMBb4dPTnivXtmOI6425375420.jpg)
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:01 AM GMT
अलीगढ़, मडराक कस्बे के पास यात्रियों से खचाखच भरी मिनी बस और एक ट्रक मे भीषण टक्कर हो गई है, जिसकी वजह से दर्जनों लोगों के हताहत होने की आशंका व्यक्त की गयी है। खबर लिखे जाने तक 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हे हास्पिटल मे भर्ती करवाया है। जहां पर कुछ लोगों की हालत सीरिअस बताई जा रही है। जनता की आवाज मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story