Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > गोरखपुर के बाबा को जहां बिजली का तार दिखाई दे, उसे पकड़ लें, पता चल जाएगा कि बिजली आती है कि नहीं – अखिलेश
गोरखपुर के बाबा को जहां बिजली का तार दिखाई दे, उसे पकड़ लें, पता चल जाएगा कि बिजली आती है कि नहीं – अखिलेश
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:43 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:43 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया जिले के गौरीगंज मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर वाले बाबा को हम बिजली दे रहे हैं, नहीं दिखाई दे रही है। हम उनसे निवेदन करना चाहते हैं कि बिजली आ रही है कि नहीं याद देखने के लिए बाबा को जहां भी बिजली का तार पकड़ लें, उन्हे समझ मे आ जाएगा कि बिजली आ रही है कि नहीं आ रही है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story