अपहरणकर्ता बसपा भाजपा नेताओं के बेटों को पुलिस ने किया गिरफतार
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:58 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:58 AM GMT
प्रतापगढ़, एक व्यक्ति के अपहरण की खबर के बाद प्रतापगढ़ के एसएसपी ने जब अपनी खुफिया टीम को लगाया तो अपहरण कर्ता पुलिस की गिरफ़त मे आ ही गए। जहां पर ये छिपे हुए थे, उस होटल पर छापा मार कर उन्हे छुड़ा लिया गया है। अपहरण करने वालों मे दो व्यक्ति इस जिले के भाजपा और बसपा नेता के बेटे हैं। बताया जा रहा है कि 50 लाख पुराने नोट को बदलने के लिए इस लड़के से डील हुई थी, वह नहीं बदल पाया, इसलिए उस लड़के का अपहरण कर लिया गया। यह मामला नगर कोतवाली के बाबा गंज का मामला है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story