विरोधी को वोट देने पर दबंगों ने महिला की नाक काटी
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 9:34 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 9:34 AM GMT
प्रतापगढ़, वोटिंग के बाद भी दबंगों का कहर आम जनता पर बदस्तूर जारी है। आज रानी के पूर्वा के मुत्तुपुर मे दबंगों के उम्मीदवार को वोट न देने पर उसकी नाक काट लिया और यहीं पर उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। तो उन्होने दो और आदमियों को धारदार हथियारों से हमला करके लहूलुहान कर दिया। पुलिसबल को जैसे ही सूचना मिली, वह उस गाँव पहुंची, लेकिन तब तक दबंग भाग चुके थे। इन तीनों घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवा कर इलाज हो रहा है। उनके इस कदम से इस गाँव तथा आसपास के सीधे-सादे लोगों मे दहशत है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story