Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > घर में मुखिया की लाश, अंतिम संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचे घरवाले, हैट्स आफ ...
घर में मुखिया की लाश, अंतिम संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचे घरवाले, हैट्स आफ ...
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 9:55 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 9:55 AM GMT
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के स्लोगन और प्रलोभन दिए जाते हैं। कहीं-कहीं कुछ लोग अपना आराम छोड़कर वोट डालने की जहमत नहीं उठाते वहीं बहराइच में एक ऐसा मामला सामने आया है जो लोगों के लिए मिसाल है।
परिवार के मुखिया की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार करने से पहले घर के लोग पहले वोट डालने गए। जानकारी के मुताबिक, पांचवे चरण के चुनाव से एक दिन पूर्व रविवार को देर शाम जरवलरोड बाजार निवासी 70 वर्षीय राम प्रकाश की अचानक मौत हो गई।
रिश्तेदारों के दूर-दराज रहने के कारण अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। लेकिन ये परिवार मतदाता जागरूकता के स्लोगन 'पहले जलपान फिर मतदान' से हजारों कदम आगे निकल गया और परिवारीजनों ने घर के मुखिया के निधन पर शव यात्रा से पहले मतदान किया गया। उसके बाद शव यात्रा अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट के लिए रवाना हुई । मतदान के लिए ये जागरूकता क्षेत्र में चर्चा का विषय रही।
इतना ही नहीं मृतक के पुत्र केशवराम ने फोन पर मैसेज करके रिश्तेदारों को मतदान के बाद ही अंत्येष्टि में शामिल होने की अपील की। परिजनों ने वोट डाला इसके बाद शवयात्रा सरयू घाट के पावन तट के लिए रवाना हुई।
Next Story