Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सिविल कोर्ट परिसर मे यादव सिंह एवं उनके समर्थक वकीलों की हुई जम कर पिटाई
सिविल कोर्ट परिसर मे यादव सिंह एवं उनके समर्थक वकीलों की हुई जम कर पिटाई
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 10:51 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 10:51 AM GMT
लखनऊ, नोयडा प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर के भ्रष्टाचार से ऊबे वकीलों ने यादव सिंह के जेल भेजे जाने के बाद उसके वकीलों एवं उसके समर्थकों को जम कर पीटा। इसमें सभी अपना हाथ सेकते दिखे। जिसे जैसे मौका मिला, वैसे ही पीटने लगा। यादव सिंह के वकील और उसके समर्थक अपनी जान बचाने के लिए भागते छिप रहे थे, लेकिन वकीलों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। इसकी वजह से पूरी कोर्ट मे अफरा – तफरी का माहौल हो गया । एस एस पी को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होने पीएसी बल के साथ जब तक वहाँ पहुँचती, तब वकील पीट चुके थे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story