महावीर पाठक ने कांग्रेस छोड़ अमित शाह का हाथ पकड़ा
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 3:00 PM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 3:00 PM GMT
बलिया, कांग्रेस के पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के भतीजे एवं प्रभावी कांग्रेस नेता महावीर पाठक ने आज अमित शाह की सभा मे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे टिकट न मिलने के कारण नाराज चल रहे थे। इसी से क्षुब्ध होकर उन्होने यह कदम उठाया है। उनके जाने से कुछ प्रभाव गठबंधन पर पड़ना लाजिमी है। लेकिन अभी तक वे निष्क्रिय थे। इसके कारण उनके ज्यादातर समर्थकों ने इधर-उधर अपने को एडजस्ट कर लिया था।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story