Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > गंगा मैया के आशीर्वाद से मोदी जीत गए, नहीं तो जमानत जब्त हो जाती – अखिलेश यादव
गंगा मैया के आशीर्वाद से मोदी जीत गए, नहीं तो जमानत जब्त हो जाती – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak28 Feb 2017 7:27 AM GMT
X
Suryakant Pathak28 Feb 2017 7:27 AM GMT
आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फूलपुर पवई मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मोदी उत्तर प्रदेश मे चुनाव लड़ने आए तो इस प्रदेश की निष्ठावान जनता से उन्होने कहा कि गंगा मैया ने बुलाया है, इसलिए मैं यहाँ से चुनाव लड़ने आया हूँ। गंगा मैया के नाम पर यहाँ की जनता ने उन्हे वोट दे दिया। इस प्रकार गंगा मैया के आशीर्वाद से वे जीत गए। अन्यथा उनकी जमानत जब्त हो जाती। लेकिन इस बार विधानसभा मे उनकी दाल नहीं गलने वाली है। जनता और गंगा मैया दोनों उन्हे समझ चुके हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story