योगी बोले- वामपंथी सरकारों को आईना दिखाने के लिए है 'जन रक्षा' यात्रा
BY Anonymous4 Oct 2017 7:06 AM GMT
![योगी बोले- वामपंथी सरकारों को आईना दिखाने के लिए है जन रक्षा यात्रा योगी बोले- वामपंथी सरकारों को आईना दिखाने के लिए है जन रक्षा यात्रा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241nfm9lgehjYJmzGAMb8JcoOpri7ESLcwk1135536.jpg)
X
Anonymous4 Oct 2017 7:06 AM GMT
भारतीय जनता पार्टी की केरल में निकाली जा रही 'जन रक्षा' यात्रा का आज दूसरा दिन है। इसमें हिस्सा लेने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। वह कन्नूर से यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के दौरान योगी ने कहा कि यह केरल, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की कम्यूनिस्ट सरकार को आईना दिखाने के लिए है और ऐसी राजनीतिक हत्याएं रुकनी चाहिए। योगी ने आगे कहा लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है फिर भी राजनीति से प्रेरित हत्याएं हो रही हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले से केरल में हैं। बीजेपी की यह यात्रा 'रिले रेस' जैसी है। इसमें बीजेपी के बड़े नेता एक-एक करके राज्य के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर यात्रा को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में समाप्त करेंगे।
योगी भाजपा के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनको केरल में रैली के लिए बुलाया गया है। इसकी वजह योगी की छवि मानी जा रही है। यात्रा के लिए बीजेपी ने 'जिहादी-लाल आतंक के खिलाफ सबको खड़ा होना चाहिए' का नारा दिया है। माना जा रहा है कि इससे बीजेपी अपना हिंदू वोट बैंक मजबूत करना चाहती है।
भाजपा की जन रक्षा यात्रा वामपंथियों की बढ़ती हिंसक घटनाओं के खिलाफ है। मंगलवार को कन्नूर में शाह ने रैली की थी। रैली को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य के सीएम पिनराई विजयन पर निशाना साधा था।
शाह ने कहा था कि केरल में अबतक भाजपा और आरएसएस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं जिसके लिए सीधे तौर पर सीएम विजयन जिम्मेदार हैं। शाह ने केरल पहुंचकर सबसे पहले कन्नूर स्थित शिव मंदिर और राजा राजेश्वर मंदिर के दर्शन किए थे।
Next Story