योगी से मिलने पहुंचे मुलायम की बहू और बेटा
BY Anonymous9 Oct 2017 11:24 AM GMT
![योगी से मिलने पहुंचे मुलायम की बहू और बेटा योगी से मिलने पहुंचे मुलायम की बहू और बेटा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241EDhJ9gP1Rg2dZVuZ2BU6WCt1tgPkleEk8343254.jpg)
X
Anonymous9 Oct 2017 11:24 AM GMT
सीएम योगी से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव ने मुलाकात की. मुलाक़ात के विषय पर दोनों ने ही कैमरे के सामने कुछ नहीं बोला.
हालांकि सूत्रों के अनुसार ये मुलाकात कान्हा उपवन को लेकर हुई. उन्हें कान्हा उपवन में गायों और पशुओं की देखभाल का जिम्मा अखिलेश सरकार से मिला है. सरकार गठन के फौरन बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपर्णा और प्रतीक के साथ कान्हा उपवन का दौरा कर चुके हैं.
बता दें, कि अपर्णा जीव आश्रय नाम की एक एनजीओ चलाती हैं. ये एनजीओ अपर्णा पिछले करीब 4 साल से चला रही हैं. एनजीओ की मदद से लावारिश पशु गाय, भैंस और कुत्तों को कान्हा उपवन ले जाया जाता है और वहां इनकी देख-रेख होती है.
Next Story