भाजपा के लिए बुरी खबर, ऑडियो टेप में मैच हुई नेताओं की आवाज
![भाजपा के लिए बुरी खबर, ऑडियो टेप में मैच हुई नेताओं की आवाज भाजपा के लिए बुरी खबर, ऑडियो टेप में मैच हुई नेताओं की आवाज](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192412TUN3gCOg4zPWjeEND0jyzAA8hOqn89b5856856.jpg)
फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट ने कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार की मुसीबतें बढ़ा दी है. ऑडियो टेप की जांच रिपोर्ट में दोनों नेताओं की आवाज मैच हो गई है, जिसमें दोनों के बीच केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व को पैसे देने की बात हो रही है. भाजपा कर्नाटक में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पटकनी देने की तैयारी में जुटी है. ऐसे में इस ऑडियो टेप ने कर्नाटक के दिग्गज भाजपा नेताओं के सामने समस्या खड़ी कर दी है. ये ऑडियो क्लिप भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान का है जिसमें नेताओं के सामने का माइक खुला रह गया और उनकी बातें रिकॉर्ड हो गईं. इसमें कथित रूप से दोनों नेता कांग्रेस की एक डायरी (जिसमें कांग्रेस नेतृत्व को पैसे पहुंचाने की बात थी) का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उन्होंने भी भाजपा नेतृत्व को पैसा दिया था लेकिन कभी भी डायरी नहीं रखी. बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता की एक डायरी का हवाला देते हुए भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया पर कांग्रेस आला कमान को पैसे भेजने का आरोप लगाया था. ऑडियो रिकॉर्ड होने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, येदियुरप्पा और अनंत कुमार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसके बाद पुलिस ने ऑडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब को भेजा था. जिसमें दोनों नेताओं की आवाज मैच हो गई है.
हालांकि, इसमें एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन मामले की वजह से राज्य में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस द्वारा उठाए गए कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है.
येदुरप्पा ने कहा, 'वो चाहे ऐसे 100 मामले भी ले आएं तो भी मैं घबराने वाला नहीं हूं. कांग्रेस शासित राज्य सरकारें इस तरह के मामलों के लिए एंटी-करप्शन ब्यूरो और पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं. एसीबी ने उनमें से एक के भी खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज किया है.'
पूर्व सीएम ने न्यूज 18 को बताया, 'हम इस बात से इनकार नहीं करते हैं कि हमने इस बारे में चर्चा की थी. अब हाई कोर्ट ने पहले ही एक साल के लिए स्टे दे दिया है. हमारी मांग है कि पूरी क्लिप बाहर आए, सच्चाई अपने आप बाहर आ जाएगी. हमने इस बारे में चर्चा की है और इसमें कोई संदेह नहीं है. बस हम पूरी क्लिप की मांग करते हैं.'
हमलावर रुख दिखाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश गुंडू राव ने केंद्र सरकार से अनंत कुमार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है. राव ने कहा, 'यह वीडियो हमारा नहीं है. यह उनके (भाजपा) कार्यालय का है. येदियुरप्पा और अनंत कुमार ने कहा कि आवाज उनकी नहीं है. अब, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्ररी) ने कहा है कि यह आवाज उन्हीं की है. यह ऑडियो केंद्रीय मंत्री कुमार और येदियुरप्पा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करता है. मामला बहुत गंभीर है और पुलिस को तार्किक रूप से अंत तक इसकी जांच करनी चाहिए.
राव ने दोनों भाजपा नेताओं के मंसूबे पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों सिटी कोर्ट के आदेश के बाद भी दोनों नेताओं ने अपने आवाज के नमूने देने से इनकार किया. यह उनके दोषी होने को दर्शाता है.