Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमित शाह का ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

अमित शाह का ये रहेगा पूरा कार्यक्रम
X
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को लखनऊ, सीतापुर और अमेठी के प्रवास पर रहेंगे। वे सबेरे 10 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ से हेलीकाप्टर से सबेरे 11 बजे सम्राट साइकिल फैक्ट्री ग्राउन्ड अमेठी पहुंचेगे। वहां वे केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ एक जनसभा करेंगे।
इसके साथ ही सात विकास कार्यों का लोकार्पण और पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बाद में शाह दोपहर डेढ़ बजे सीतापुर पहुंच कर वहां से पार्टी के 51 जिला कार्यालयों की आधारशिला रखेंगे। शाम को लखनऊ पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित पांच सरसंघ चालकों के कृतित्व पर रचित पुस्तकों का सांइटिफिक कन्वेशन सेंटर में विमोचन करेंगे।
इसके बाद रात में वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। अमेठी में जनसभा के साथ करेंगे विकास कामों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। अमेठी में शाह राजकीय क्षयरोग औषधालय गौरीगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओवारी बहादुरपुर, स्वास्थ्य केन्द्र करथुनी मुसाफिरखाना, अमेठी व शाहगढ़ व भादर विकास खण्ड के रोगी आश्रय स्थल,अमेठी विकास खण्ड में सीएचसी का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा सीएमओ आवास व कार्यालय, अमेठी संसदीय क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर स्थित गोमती नदी के किनारे पर 1990 लॉंचिग एप्रन, गौरीगंज के एफएम रेडियो, अमेठी कलेक्ट्रेट के आवासीय-अनावसीय भवन तथा मृदा परीक्षण प्रयोशाला का शिलान्यास करेंगे। सीतापुर में करेंगे 51 भाजपा कार्यालयों के भवनों का शिलान्यासभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी में जनसभा व विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद हेलीकॉप्टर से सीतापुर जाएंगे।
जहां वे सीतापुर समेत आजमगढ़, बहराइच, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मथुरा, संतकबीर नगर, गोरखपुर, हापुड़, भदोही, कन्नौज, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बांदा, महोबा, हाथरस, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, बरेली, इलाहाबाद, मैनपुरी, कासगंज, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, सम्भल, गाजीपुर, वाराणसी, अमेठी, बदांयू, कानपुर देहात, इटावा, रामपुर, औरैया, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र, गोण्डा, मेरठ, हरदोई, कौशाम्बी, फैजाबाद, फिरोजाबाद, लखीमपुर, सीतापुर, चंदौली, जेपीनगर, प्रतापगढ़ तथा मुरादाबाद के जिला पार्टी कार्यालयों के भवनों की आधारशिला रखेंगे।
लखनऊ में आरएसएस की पुस्तकों का विमोचन करेंगे
इसके बाद शाम को वे लखनऊ आ जाएंगे। यहां आकर वे 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पांच सरसंघचालक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केन्द्रित पुस्तकों का शाम पांच बजे लोकार्पण साइन्टिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक में करेंगे। इसके बाद उनके भाजपा प्रदेश मुख्यालय आकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की भी संभावना है। जिन पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे उनमें प्रमुख रूप से हमारे डा. हेडगेवारजी, हमारे श्री गुरुजी, हमारे बाला साहब देवरस, हमारे रज्जू भैया और हमारे सुदर्शन जी किताबें शामिल हैं।
Next Story
Share it