समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता को उम्मीद है मतभेद जल्द दूर होंगे
हाल ही में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। पार्टी कार्यकर्ता इस मीटिंग के बाद अखिलेश-शिवपाल के बीच बढ़ते मतभेदों को जल्द से जल्द दूर होने की उम्मीद लगा रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शनिवार को अखिलेश मुलायम से मिलने गये। अखिलेश पिता के आवास गये और पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका आशीर्वाद लिया। मुलाकात आधे घंटे से अधिक समय चली।
पिता मुलायम को अखिलेश आगरा अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के लिए आमंत्रित करने गये थे, लेकिन अधिवेशन में न तो मुलायम पहुंचे और न ही शिवपाल।
समाजवादी पार्टी के वो कार्यकर्ता जो शिवपाल और अखिलेश के अलग-अलग समर्थकों में बट चुके थे अब उन्हें ये उम्मीद है कि कई महीनों के बाद लगातार दो बैठकें हो चुकी हैं। मतभेद दूर होने उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और अध्यक्ष अखिलेश ने आगरा अधिवेशन में कहा था कि नेताजी ने फोन पर हम सभी को आशीर्वाद दिया है ये भी कहा था कि चाचा शिवपाल ने भी फोन पर बधाई दी है।