Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार की NPA कर्जमाफी सराहनीय फैसला : शलभ मणि

योगी सरकार की NPA कर्जमाफी सराहनीय फैसला : शलभ मणि
X

भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार के कर्ज में डूबे किसानों के एनपीए यानी नान परफारमिंग एसेट्स के कर्ज माफ किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि यूपी कैबिनेट के इस फैसले का सीधा फायदा करीब 13 लाख ऐसे किसानों को मिलेगा, जो ना सिर्फ कर्ज में बुरी तरफ डूबे हुए थे बल्कि जिनके बैंक खातों को भी एनपीए की श्रेणी में डाल दिया गया था. ऐसे किसानों के खाता संचालन पर भी रोक थी और वे दोबारा कर्ज भी नहीं ले सकते थे. इस ऋण माफी के बाद ऐसे किसान ना सिर्फ खातों का संचालन कर पाएंगे बल्कि दोबारा खेती के लिए कर्ज भी ले सकेंगे. योगी सरकार के इस कदम से किसानों के हित में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार पहले ही दिन से किसान हित में फैसले ले रही है. कर्ज माफी, रिकार्ड गेहूं खरीद और गन्ना भुगतान के बाद धान खरीद के बेहतर इंतजाम के जरिए किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की योजना सफलतापूर्वक काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि योजना के तहत किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ करने के लिए कोआॅपरेटिव बैंकों से समझौता किया है. किसानों के एक लाख तक के कर्ज का 75 फीसदी राज्य सरकार भुगतान करेंगी, जबकि 25 फीसदी कोआपरेटिव बैंक. ये कुल रकम 1893 करोड़ रूपए की होगी. इस तरह किसानों के साथ ही साथ कोआरपेटिव बैंकों की भी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे किसान हित में बेहतर काम कर पाएंगे.

Next Story
Share it