सीएम ने कप्तानों को दे रखी है फर्जी एनकाउंटर की सुपारी : अखिलेश यादव
BY Anonymous10 Oct 2017 11:06 AM GMT
X
Anonymous10 Oct 2017 11:06 AM GMT
सहारनपुर - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बीते एक महीने से चल रहे पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सहारनपुर में एनकांउटर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश में इन दिनों झूठी सरकार चल रही है। दोनों जगह पर चुनाव के समय जो भी वादे किए थे, एक भी पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो उत्तर प्रदेश में इन दिनों जिलों के एसपी तथा एसएसपी को फर्जी एनकाउंटर करने की सुपारी दे रखी है। सुमित गुर्जर एनकाउंटर का नाम लिए बिना बोले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तो हर जनपद के कप्तानों को फर्जी एनकाउंटर की सुपारी दे रखी है। जनता सब देख रही है, आने वाले वक्त में हिसाब लेगी।
अखिलेश यादव आज पूर्व केंद्री मंत्री स्व. चौ. यशपाल सिंह की 96वीं जयंती के मौके पर सहारनपुर के तीतरों में थे। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने चौ. यशपाल की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।
इसके बाद तीतरो के जनता इंटर कालेज में जनसभा को संबोयधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका।
इतना ही नहीं इस बार विधानसभा चुनाव में भी जनता से खूब वादे किए गए, लेकिन पूरा एक भी नहीं हुआ। अखिलेश यादव बोले कि, जब हमारी सरकार थी तो प्रदेश में विकास हुआ। मेट्रो व एक्सप्रेस हाईवे इसका उदाहरण है।
Next Story