Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डॉ. लोहिया की सरजमी पर चला हस्ताक्षर अभियान

डॉ. लोहिया की सरजमी पर चला हस्ताक्षर अभियान
X
अंबेडकरनगर : डॉ. राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि वर्ष में उनकी जन्मस्थली पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत समाजवादी पार्टी के युवा नेता सिद्धार्थ मिश्र के नेतृत्व में की गई है। इस अभियान के माध्यम से प्रथम चरण में प्रदेश को लगभग 100 विधानसभाओं में डॉ. लोहिया सहित प्रमुख समाजवादी आंदोलन के नेताओं जेपी, आचार्य नरेंद्र देव, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह के विषय में आम जनता के बीच प्रचार प्रसार करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश द्वारा उनके शासनकाल में हुए कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इससे अधिक से अधिक युवाओं एवं सभी वर्ग के लोगों को समाजवादी विचारधारा से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम की शुरूआत आम जनता के हस्ताक्षर से हुई है। हस्ताक्षर अभियान में यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष सईम, छात्रसभा के अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव अंजू दुबे, दिलीप यादव आदि शामिल रहे।
Next Story
Share it