Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भाजपा सरकार मे गरीबो की मददगार ट्रेन हुयी बंद ,भाजपा जनप्रतिनिधि साधे चुप्पी -जेपी यादव
भाजपा सरकार मे गरीबो की मददगार ट्रेन हुयी बंद ,भाजपा जनप्रतिनिधि साधे चुप्पी -जेपी यादव
BY Anonymous11 Oct 2017 3:53 AM GMT
X
Anonymous11 Oct 2017 3:53 AM GMT
शाहगंज/जौनपुर।मुगलसराय फैजाबाद पैसेंजर ट्रेन को 10 अक्टूबर से बढ़ाकर 25 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया गया है। केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार में गरीबों के लिए यह ट्रेन सबसे मददगार थी। गरीब तबके के लोग इस ट्रेन से ही सफर करते थे, अकबरपुर टांडा मालीपुर जलालपुर बसखारी फैजाबाद ,विलवाई शाहगंज, खेतासराय, जौनपुर सिरकोनी जलालपुर जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे सहारा था ।लेकिन केंद्रीय रेल प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते पिछले 21 सितंबर से इस ट्रेन को निरस्त किया जा रहा है ।कभी 3 दिन कभी 5 दिन और अब 10 अक्टूबर से बढ़ाकर सीधे 25 अक्टूबर तक कर दिया गया है। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक ने दी है इस ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों में खासा आक्रोश बढ़ रहा है
आपको बता दे.जौनपुर से शाहगंज रोड पर रोडवेज की 20 बसें पहले से बंद कर दी गई है, अब पैसेंजर ट्रेन बंद होने से शाहगंज के इलाकों के लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। लोग रेल मंत्री का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे हैं। जिले के भाजपा के जनप्रतिनिधियो ने चुप्पी साध रखी। क्या ऐसे जनप्रतिनिधि समाज के सेवा करेगे।
Next Story