CM योगी ने 50 संकल्प सेवा बसों को दिखाई झंडी
BY Anonymous11 Oct 2017 5:57 AM GMT
![CM योगी ने 50 संकल्प सेवा बसों को दिखाई झंडी CM योगी ने 50 संकल्प सेवा बसों को दिखाई झंडी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241u9tgoAbqKxS1MegebqixhPHrHIbPk07M5493291.jpg)
X
Anonymous11 Oct 2017 5:57 AM GMT
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को सौगात देते हुए 50 संकल्प सेवा बसों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर कई मंत्री व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
दरअसल भाजपा ने यूपी के विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि सरकार प्रदेश के गांवों को शहरों से जोड़ेगी। इसी के तहत ये बस सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश की जनता को अच्छी बस सेवा मिले। इसके लिए सरकार तेजी से कोशिशें कर रही है।
इन बसों से दूर-दराज के गांवों को शहरों से जोड़ा जाएगा। योगी ने कहा कि हम शहीदों के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए गौरव पथ का भी निर्माण करवाएंगे।
Next Story