भाजपाइयों की चली दबंगई तोड़ा पूर्व सीएम अखिलेश का शिलापट-जेपी यादव
BY Anonymous11 Oct 2017 12:11 PM GMT
X
Anonymous11 Oct 2017 12:11 PM GMT
अयोध्या। श्री राम चिकित्सालय परिसर में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बनाए गए नए वार्ड के उद्घाटन से पूर्व ही सियासी बवंडर खड़ा हो गया है . नवनिर्मित अस्पताल के भवन की दीवार पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अयोध्या से पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन के नाम का शिलापट लगा होने को लेकर बवाल खड़ा हो गया .
पवन पाण्डेय ने कहा श्रीराम अस्पताल अयोध्या,फैजाबाद मे मेरे द्वारा बनवाये गया. किचन, लांड्री, रैन बसेरा के लोकार्पण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी के नाम के पत्थर को प्रशासन के सामने तोड़ते भाजपा नेताओं के इन तस्वीरों से आप सब भाजपा के असल रामराज्य की परिकल्पना कर सकते हैं ! भाजपा आखिर क्या चाहती है उनकी मनसा क्या है ?
योगी जी इन पत्थरों के हटवाने से आप जनता के दिलों में नही बस सकते ! पूर्व मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव जी के कामों पर अपना पोस्टर लगाकर आप अपनी नाकाबिलियत मत दिखाओ, जनता जान चुकी है आप नाकाबिल हो, इससे ज्यादा आपसे और कुछ नही हो सकता | पत्थर बदलने से काम नही बदल जायेंगे जनता सब जानती है काम किसके हैं ?
भाजपा के लोगों ने आरोप लगाया की पूर्व में नवनिर्मित भवन की दीवार पर किसी भी प्रकार का कोई शिलापट्ट नहीं था लेकिन साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों ने नवनिर्मित अस्पताल की दीवार पर पूर्व की सरकार का शिलापट्ट लगा दिया है ,जबकि आगामी 18 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होना है .बुधवार की सुबह मामले की जानकारी पाकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता और नेता अस्पताल परिसर पहुंच गए भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया 24 घंटे पहले ही यह शिलापट्ट लगाया गया है जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और कुछ ही देर में शिलापट्ट को तोड़ कर हटा दिया गया .
Next Story